Sports

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को चार विकेट से हराकर महिला टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ए ने हीथर ग्राहम के 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों के दम पर चार विकेट से जीत दर्ज की। 

punjab kesari Sports Harmanpreet kaur

भारतीय टीम ने एक ओवर बाकी रहते छह विकेट पर 163 रन बनाए। मंधाना ने 40 गेंद में 72 और कौर ने 39 गेंद में 45 रन बनाए। इससे पहले भारत ने जेमिमा रौद्रिगेज (चार) और विकेटकीपर तान्या भाटिया (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। कौर का विकेट गिरने पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 126 रन था लेकिन पूजा वस्त्रकार ने नाबाद 21 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया।

Smriti Mandhana,

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्राहम के अलावा ताहिला मैकग्रा (31) और नाओमी स्टालेनबर्ग (39) ने अच्छी पारियां खेलीं लेकिन वहीं अपनी टीम को बढ़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। भारत के लिए अनुजा पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा मैच बुधवार को इसी स्थल पर खेला जाएगा।