Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर महिला क्रिकेटर सुपर लीग (KSL) में कमाल कर दिया। वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेल रहीं मंधाना ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ मंधाना KSL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के (19) लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं और इस खास उपलब्धि को इन्होंने लीग की छठी पारी के दौरान हासिल किया।

PunjabKesari

इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने यॉर्कशायर डायमंड्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम में से सर्वाधिक रन विकेटकीपर बेथ मूनी (42 गेंदों में 69 रन) ने बनाए, जबकि लॉरेन विनफील्ड (43 गेंदों में 48 रन) अर्धशतक से चूक गई। जवाब में उतरी वेस्टर्न स्टाॅर्म टीम ने इस लक्ष्य को 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। मंधाना के अलावा कप्तान हेदर नाइट ने 45 और रशेल प्राइस्ट ने 37 रन बनाए।

मौजूदा KSL में सबसे आगे चल रही है मंधाना-
KSL 2018 में मंधाना ने अभी तक कुल 338 रन बना दिए हैं। इनसे ज्यादा रन अभी तक इस लीग में कोई ओर बल्लेबाज नहीं बना पाई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर यॉर्कशायर की लॉरेन विनफील्ड काबिज हैं, जिन्होंने 181 रन बनाए हैं। मंधाना की साथी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने अब तक 2 पारियों में 34 रन ही बनाए।

KSL में ऐसा रहा अब तक का मंधाना का सफर-

सबसे ज्यादा रन- 338

लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के- 19

बेस्ट एवरेज- 84.50

बेस्ट स्ट्राइक रेट -183.69

बेस्ट स्कोर- 102 रन

KSL में खेली गई मंधाना की 6 पारियां-

20 गेंदों में 48 रन

21 गेंदों में 37 रन

19 गेंदों 52* रन

26 गेंदों में 43* रन

61 गेंदों में 102 रन

36 गेंदों में 56 रन