Sports

कोलकाताः रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने कहा कि सुनील नारायण के आक्रामक अर्धशतक ने उनकी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में जीत से वंचित कर दिया । नारायण ने 19 गेंद में 50 रन बनाकर केकेआर को जीत दिलाई । 

मनदीप ने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर टर्निंग प्वाइंट नारायण की पारी थी । पहले छह ओवर में इस तरह की शुरूआत मिलने के बाद मैच 50 प्रतिशत कब्जे में आ जाता है । इसके बाद बाकी बल्लेबाजों के लिए करने को कुछ नहीं बचता ।’’ 18 गेंद में 37 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा ,‘‘ हम 10-15 रन पीछे रह गए। हमारा लक्ष्य 175- 180 रन था । हम यदि उतने रन बना लेते तो बेहतर दबाव बना सकते थे ।’’          

उन्होंने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में टीम कमजोर पड़ गई। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास गेंदबाजी के पांच विकल्प थे । शायद टीम प्रबंधन पवन नेगी के नाम पर विचार करेगी । लेकिन मैं फिर कहूंगा कि मैच का फैसला पहले छह ओवर में ही हो गया था वरना हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना बुरा नहीं था ।’’ 

आईपीएल का तीसरा मुकाबला कोलकाता आैर बेंगलुरू के बीच हुआ। बेंगलुरू ने पहले  बल्लेबाजी करते हुए मनदीप के 18 गेंदों में 37 रनों की पारी की बदाैलत कोलकाता के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी कोलकाता की टीम ने ओपनर सुनील नारायण की तूफानी पारी की बदाैलत मैच अपनी ओर मोड़ लिया। नारायण के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली आैर कोलकाता ने बेंगलुरू पर 4 विकेट रहते जीत हासिल कर ली।