Sports

नई दिल्ली : मजांसी सुपर लीग के दौरान केपटाऊन ब्लिट्स टीम की ओर से खेल रहे गेंदबाज ग्रेगरी महलोक्वाना में गजब की प्रतिबा है। बीते दिनों लीग के दौरान 24 साल के इस गेंदबाज ने पहले बाएं तो फिर दाएं हाथ से गेंदबाजी कर दो विकेट निकाले। महलोक्वाना को ऐसी गेंदबाजी करते देखकर दर्शकों के साथ-साथ कॉमेंटेटर भी हैरान हो गए। महलोक्वाना ने यह कारनामा डरबन हीट के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान कर दिखाया।

Majansi Super League : Bowler took wickets with right and left hand bowling
पहले देखें वीडियो- दाएं हाथ से निकाला विकेट


फिर देखें कैसे बाएं हाथ से गेंदबाजी कर निकाला विकेट

महलोक्वाना की इस अजब प्रतिभा से उनकी टीम के कोच मार्क बुचर भी काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा- दो हाथों के साथ ऐसी गेंदबाजी करना आसान नहीं है। यह विलक्ष्ण प्रतिभा है। बीते कुछ सालों से हमारी टीम इंटरनेशनल प्लेयर के साथ खेल रही है लेकिन कभी टीम से यंग टेलैंट सामने नहीं आया। खुशी है कि महलोक्वाना जैसा यंग टेलेंट टीम से जुड़ा है। 

Majansi Super League : Bowler took wickets with right and left hand bowling

बता दें कि केप टाउन टीम फ्रेंचाइजी ने महलोक्वाना को मजांसी सुपर लीग के ड्राफ्ट से एक लाख रांड (दक्षिण अफ्रीकी करंसी) में खरीदा था।