Sports

नई दिल्लीः आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (26 रन पर तीन विकेट) के बाद मयंक अग्रवाल (81) और कप्तान करुण नायर (नाबाद 70) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 155 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत कर्नाटक ने शनिवार को महाराष्ट्र को 117 गेंद शेष रहते नौ विकेट से पीटकर विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

यहां खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी पूरी टीम 44.3 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई। कर्नाटक ने 30.3 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया और खिताबी मुकाबले में कदम रख दिया। मयंक ने 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के दम पर शानदार 81 रन बनाए। मयंक के टूर्नामेंट में अब 633 रन हो गए हैं और वह किसी राष्ट्रीय घरेलू टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

मयंक के अलावा कप्तान नायर ने 90 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत नाबाद 70 रन बनाए। रविकुमार समर्थ ने नाबाद तीन रन का योगदान दिया। इससे पहले महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का मामूली स्कोर बनाया। श्रीकांत ने मुंडे ने 77 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए। 

नौशाद शेख ने 58 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 42 और कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 27 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 16 रन का योगदान दिया। कर्नाटक के लिए गौतम ने 26 रन पर तीन विकेट निकाले। एम प्रसिद्ध कृष्णा ने 26 रन पर दो विकेट जबकि रोनित मोरे, टी प्रदीप और श्रेयस गोपाल को एक-एक विकेट मिले।