Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग हर दिन कुछ नए रोमांच के साथ आगे बढ़ रही है और प्रतियोगिता मे चौंथे दिन दूसरे राउंड का समापन बेहद रोमांचक अंदाज मे हुए . । राउंड 2 के दूसरे दिन दो मुक़ाबले खेले गए । फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें रूस के इयान नेपोंनियची से तो अमेरिका के फबियानों करूआना नें चीन के डिंग लीरेन से मुक़ाबला खेला । 

PunjabKesari
सबसे पहले मुक़ाबले में शुरुआती बढ़त लेने के बाद भी फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव रूस के नेपोंनियची से यह राउंड हार गए । पहले तीन रैपिड मुक़ाबले में 2 अंक बनाकर मेक्सिम साफ जीत की ओर बढ़ रहे थे पर अंतिम राउंड हारकर पहले उन्हे टाईब्रेक खेलना पड़ा और फिर टाईब्रेक हारकर उन्हे अंक गवाना पड़ा । नेपोमनियची नें टाईब्रेक में लाग्रेव को मात देते हुए अपनी तेज खेलने की क्षमता एक बार फिर साबित की । 
वही दूसरे मुक़ाबले में चीन के डिंग लीरेन  और अमेरिका के  फबियानों करूआना के बीच शुरुआती दो मुक़ाबले ड्रॉ होने के बाद डिंग नें तीसरा मुक़ाबला जीत कर 2-1 से बढ़त बना ली पर चौंथे रैपिड में करूआना नें वापसी करते हुए ना सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि टाईब्रेक में मुक़ाबला जीतकर राउंड जीत लिया । और इस जीत से फबियानों नें 2 अंक हासिल करते हुए सबसे आगे चल रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की बराबरी हासिल कर ली । 

PunjabKesari
राउंड 2 के बाद कार्लसन ,करूआना सयुंक्त बढ़त पर,नाकामुरा ,मकसीम लाग्रेव और डिंग 4 अंक , इयान नेपोंनियची 2 अंक तो अलीरेजा और अनीश 0 अंक पर खेल रहे है