Other Games

बेंगलुरुः भारत के 20 साल के विराज मदप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेक सोल्यूशन्स मास्टर्स गोल्फ खिताब जीत लिया जो उनका पहला एशियन टूर खिताब है। आगामी नौ नवंबर को 21 साल के होने जा रहे मदप्पा का यह पहला प्रो खिताब है और इसके साथ ही वह एशियन टूर में खिताब जीतने सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड गगनजीत भुल्लर के नाम था जिन्होंने 21 साल और तीन महीने की उम्र में इंडोनेशिया आमंत्रण टूर्नामेंट जीता था जबकि शुभंकर शर्मा ने 21 साल और पांच महीने की उम्र में जोबर्ग ओपन जीता था। भारतीय गोल्फरों ने इस तरह पिछले दो सप्ताह में तीन अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीत लिए हैं। भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल और राहिल गंगजी ने लुइस फिलिप कप जीता था।

PunjabKesari

मदप्पा ने अंतिम राउंड में चार अंडर 67 का कार्ड खेला और 16 अंडर 268 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। मदप्पा को इस जीत के साथ 2019 के अंत तक एशियन टूर में खेलने का अधिकार मिल गया है। चार खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। एसएसपी चौरसिया (70), हनी बैसोया (70) और खलिन जोशी (72) संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।