Sports

मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा इंग्लैंड से दूसरा वनडे 24 रन से हारने पर दिग्गज स्पिनर शेन वार्न काफी निराश है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस हार ने ऑस्टे्रलिया की हिम्मत पर जोरदार पंच मारा है। इंग्लैंड ने 231 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। लेेकिन मध्यक्रम की विफलता के चलते उन्हें मैच गंवाना पड़ा।

वॉर्न ने कहा- ऑस्ट्रेलिया ने काफी लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला था, इसलिए आप पहले टी-20 को छोड़ दें। ऑस्ट्रेलिया जो एक समय 124-2 पर थी वह 148-6 रन ही बना पाई और दो रन से मैच गंवा बैठी। वे तब से बहुत अच्छे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए हिम्मत में यह एक वास्तविक पंच होगा। 

वार्न बोले- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लय में नहीं थे। आरोन फिंच एकमात्र बल्लेबाज थे जोकि वास्तव में बहुत अच्छा खेले। ऑस्ट्रेलिया की सबसे बढ़ी गलती यह रही कि उन्होंने विकेटों के लिए जाने की कोशिश नहीं की। परिस्थितियों के बारे में नहीं सोचा। पिच बल्लेबाजों के लिए कठिन थी। उन्हें संभलकर खेलना चाहिए था। 

बता दें कि तीन मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमें अब बुधवार को सीरीज-निर्णायक में भिड़ेंगी।