Sports

मुंबई : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा है कि जीवन हो या खेल कभी हार नहीं माननी चाहिए। बुमराह मंगलवार को यहां बीआईसी सेलो इंडिया के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे और इस दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में कभी-कभी ऐसे परिस्थितियां बनती है जैसी क्रिकेट खेल में कभी कभी हार के बाद होती है लेकिन इससे हार नहीं माननी चाहिए बल्कि उसका मुकाबला करने के लिए तैयारी करनी चाहिए। 

जसप्रीत बुमराह खुद को फिट रखने के लिए क्या करते है 

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि घर में परिवार के लोगों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। सेहत संबंधी एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि खुद को फिट रखने के लिए वह समय पर आहार लेते हैं और नियमित कसरत करते हैं। बुमराह ने बीआईसी सेलो क्रिकेट फीवर प्रचार के 15 विजेताओं को नेट पर अभ्यास के दौरान गेंदबाजी के गुर सिखाए।