Sports

नई दिल्लीः दिल्ली डेयरडेविल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सत्र के लिए दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया है। रबादा की कमर के तकलीफ है जिसके कारण वह आईपीएल से बाहर हुए हैं। 

जोहानिसबर्ग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उन्हें सहजता और जकडऩ का सामना करना पड़ा था। इस चोट के कारण यह 22 वर्षीय तेज गेंदबाज तीन महीने के लिए बाहर हो गया है। यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार इंग्लैंड की ओर से 65 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्लंकेट को पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी सूची (आरएपीपी) में से चुना गया है।          

दिल्ली डेयरडेविल्स ने ट्वीट किया, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लियाम को रबादा के विकल्प के तौर पर प्तडीडीस्क्वाड से जुड़ रहा है। उसके पास काफी अनुभव है।’’ प्लंकेट पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत कल मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी।