Sports

बुडापेस्ट ,हंगरी ( निकलेश जैन ) भारत के 67 वे ग्रांड मास्टर 14 वर्षीय लियॉन मेंदोसा नें उम्मीद के अनुसार वेजरकेबजो इंटरनेशनल शतरंज के आखिरी राउंड मे एक आसान ड्रॉ खेलते हुए अपना पहला स्थान एक अंक के अंतर से बनाए रखते हुए खिताब जीत लिया । पाँच देशो के 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड का मुक़ाबला खेला गया और खेले गए 9 राउंड मे भारत के लियॉन 7 जीत और 2  ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया ।

PunjabKesari

आखिरी राउंड मे उनके सामने स्वीडन के ग्रांड मास्टर मिलन पचेर थे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे लियॉन नें क्वीन पान ओपनिंग से शुरुआत की और पचेर नें जबाब दिया किंग्स इंडियन डिफेंस से शुरुआत से ही मोहरो की अदला बदली की बीच मुक़ाबला 21 चालों मे ड्रॉ रहा । 2538 रेटिंग अंको से खेल रहे लियॉन नें 2571 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग मे 4 और अंक हासिल किए ।

राउंड 9 के बाद लियॉन 8 अंक बनाकर पहले , मिलन  पचेर 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि हंगरी के तिबोर बोदी 6 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों मे हंगरी के आरोन पासटी 5 अंक , फ्रांस के एलीओट पपड़ियामंडिस और इंग्लैंड के मार्क ल्येल 4 अंक बना सके , जबकि हंगरी के फरगो संडोर 3.5 अंक , पल्क्ज़ेर्ट बोटोंड 3 अंक , लकटोस थॉमस 2.5 अंक तो अलमोस कोंयवेस 2 अंक बना सके ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2  n w-we K rtg+/-
1 7   IM Mendonca Leon Luke IND 2538 8,0 0,0 30,50 9 0,31 10 3,1
2 3   GM Pacher Milan SVK 2394 7,0 0,0 28,50 9 0,67 10 6,7
3 10   FM Bodi Tibor HUN 2384 6,0 0,0 22,00 9 -0,22 20 -4,4
4 1   FM Pasti Aron HUN 2198 5,0 0,0 16,00 9 1,02 20 20,4
5 6   CM Papadiamandis Elliot FRA 2134 4,0 0,5 16,75 9 0,83 40 33,2
6 9   FM Lyell Mark ENG 2198 4,0 0,5 13,25 9 0,02 20 0,4
7 2   IM Farago Sandor HUN 2193 3,5 0,0 15,00 9 -0,39 10 -3,9
8 5     Palczert Botond HUN 2082 3,0 0,0 10,75 9 0,40 40 16,0
9 4     Lakatos Tamas HUN 2198 2,5 0,0 8,00 9 -1,48 40 -59,2
10 8     Konyves Almos HUN 2131 2,0 0,0 6,75 9 -1,16 40 -46,4