Sports

सिडनी: गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पिछले साल आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय पुरुष टीम की कप्तानी छोडऩे वाले डेरेन लीमैन ने कोचिंग में वापसी की है और गुरुवार को बिग बैश लीग की ब्रिसबेन हीट टीम ने उन्हें कोच नियुक्त किया। लीमैन ने हीट के साथ वापसी की है जिसने उनकी अगुआई में 2013 में बिग बैश खिताब जीता था।

PunjabKesari
लीमैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि बुरे समय के दौरान आप काफी कुछ सीखते हैं और मेरे लिए यह खेल का लुत्फ उठाना है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर इस खेल से प्यार करने लगा हूं इसलिए मैं काफी प्रतिभा वाले कुछ युवा खिलाडिय़ों के साथ फिर काम करने को लेकर बेताब हूं।’ लीमैन पिछले साल मार्च में आस्ट्रेलिया के कोच थे जब बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान रेगमाल से गेंद को घिसने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था। उस समय टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर को सीधे दोषी ठहराया गया था और बेनक्राफ्ट के साथ इन दोनों पर भी लंबे प्रतिबंध लगे थे। लीमैन ने बाद में आस्ट्रेलिया के अधिकांश सीनियर प्रबंधन के साथ पद छोड़ दिया था।