Sports

आकलैंडः भारतीय किशोर लक्ष्य सेन न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दाैर में कल दिग्गज लिन डैन का सामना करेंगे जो उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा मैच होगा। भारतीयों के लिये इस टूर्नामेंट का पहला दिन अच्छा रहा तथा लक्ष्य के अलावा बी साई प्रणीत, अजय जयराम और समीर वर्मा ने भी अपने अपने मैच जीते। सत्रह वर्षीय लक्ष्य ने मलेशिया के जून वेई चीम को 21-11, 21-16 से हराया और अब दूसरे दौर में उनका सामना डैन से होगा। चीनी दिग्गज ने जापान के ताकुमा उएदा को सीधे गेम में 21-13, 21-12 से पराजित किया।           

टूर्नामेंट में भारत के सबसे अधिक रैंकिंग के खिलाड़ी प्रणीत ने इ्स्राइल के मिशा जिल्बरमैन को केवल 41 मिनट में 21-11, 21-19 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त वर्मा ने इंडोनेशिया के सोनी दुई कुनकोरो को आधे घंटे से भी कम समय में 21-8, 21-10 से शिकस्त दी। जयराम ने चौथी वरीयता प्राप्त सु जेन हाओ को 62 मिनट तक चले मैच में 21-23, 21-12, 21-18 से हराया। समीर के भाई सौरभ हालांकि पहले दौर में ही बाहर हो गये। उन्हें आस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय चैंपियन अभिनव मनोता ने 21-19, 14-21, 21-19 से पराजित किया। इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त टोमी सुगियार्तो ने शुभंकर डे को 21-18, 21-10 से हराया।           

महिलाओं के वर्ग में शुरूआत निराशाजनक रही तथा जक्का वैष्णवी रेड्डी और सी साई उत्तेजिता राव अपने मैच हार गई। वैष्णवी को आस्ट्रेलिया की सुआन यु वेंडी चेन से 16-21, 19-21 से जबकि उत्तेजिता को जापानी क्वालीफायर युकिनो नकई से 14-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी। महिला युगल में जे मेघना और एस पूर्विशा राम की जोड़ी ने इरेना काल्डर हॉकिंग और जेसमिन चुंग मान की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 21-17, 21-14 से हराया। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने जोनाथन र्किटन और डेनी ओउड को 21-14, 21-15 से हराया। श्लोक रामचंद्रन और एम आर अर्जुन, रोहन कपूर और शिवम शर्मा तथा फ्रांसिस अश्विन और के नादगोपाल की जोड़ी हालांकि पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी।