Sports

गुवाहाटी : एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन ने अपने मिश्रित युगल साथियों श्लोक रामचंद्रन और श्रेयांसी परदेसी के साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को यहां आयोजित योनेक्स सनराइज 74वीं इंटर स्टेट-इंटर जोनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब दिला दिया। एएआई को सातवीं बार यह खिताब मिला है। 17 साल के लक्ष्य ने पुरुष एकल मुकाबले में रेलवे के शुभंकर डे को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-17 से हराया।

इसी तरह महिला एकल में आकर्षि कश्यप ने रेलवे की अनुरा प्रभुदेसाई को 21-12, 21-14 से हराकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। ऐसे समय में एएआई को आसान खिताबी जीत मिलती दिख रही थी, रेलवे ने शानदार वापसी करते हुए पुरुष युगल मुकाबला जीतकर इस खिताबी मुकाबले को रोचक बना दिया। कबीर कांजारकार और हेमानागेंद्र बाबू ने एएआई के श्लोक और चिराग सेन को 21-18, 17-21, 21-18 से हराया। महिला युगल में रेलवे की रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई ने अपनी टीम के लिए अहम मुकाबला जीता और स्कोर 2-2 कर दिया। अनुरा और रिया ने एएआई की परदेसी और स्नेहा सांतीलाल को 21-8, 21-8 से हराया। इसके बाद मिश्रित युगल मुकाबला हुआ, जो निर्णायक था।

इस मुकाबले में परदेसी ने श्लोक के साथ मिलकर कनिका कंवल और अक्षय राउत की जोड़ी पर 21-9, 17-21, 21-8 से हराकर अपनी टीम को 3-2 से जीत दिला दी।  विजेता टीम को 3.5 लाख रुपये का पुरस्कार मिला जबकि उपविजेता टीम को 2.5 लाख रुपये मिले। तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को इंटर जोनल स्तर पर उनके प्रदर्शन के लिए 2-2 लाख रुपये मिले।