Sports

पोंटे वेड्रा (अमेरिका): अनिर्बान लाहिड़ी प्रतिष्ठित प्लेयर्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय गोल्फर हैं और वह कल से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 100 में बने रहने की उम्मीद लगाए हुए हैं। लाहिड़ी अभी विश्व रैंकिंग में 100वें नंबर पर हैं और पीजीए टूर में खेलकर वह शीर्ष 100 में बने रहने के लिये प्रतिबद्ध हैं। 

इसके लिए हालांकि उन्हें बेहतर फार्म में लौटना होगा तथा सभी मेजर में खेलने के लिये शीर्ष 50 में जगह बनानी होगी। इस भारतीय गोल्फर ने अब तक नौ टूर्नामेंट में से छह में कट में जगह बनाई लेकिन वह इस साल किसी भी प्रतियोगिता में शीर्ष 25 में शामिल नहीं रहे। 

हीरो इंडियन ओपन 2015 के रूप में अपना आखिरी टूर खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने कहा, ‘‘मुझे अपना खोया आत्मविश्वास हासिल करने के लिए एक अच्छे राउंड की जरूरत है। मेरी स्कोरिंग अभी वैसी नहीं है जैसा मैं चाहता हूं। अगले दो दिन मैं इस पर ध्यान दूंगा।’’ अब तक केवल दो एशियाई खिलाड़ी केजे चोई (2011) और सी वू किम (मौजूदा चैंपियन) ही प्लेयर्स चैंपियनशिप जीत पाए हैं।