Sports

नई दिल्लीः आईपीएल टूर्नामेंट के 40वें मैच के बाद खबर आ रही थी कि राजस्थान राॅयल्स के हाथों मिली हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रिटी जिंटा और मेंटर वरिंद्र सहवाग के बीच बहस हुई। इसके अलावा यह भी खबरें आ रही थी कि प्रिटी के इस व्यवहार से सहवाग खुश नहीं थे। बावजूद इसके अब किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रैंचाइजी ने इस बात का खुलासा करते हुए सफाई दी है कि इन दोनों के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ है।

हमारा लक्ष्य टीम को बेहतर बनाना
इन दोनों के बीच विवाद को देखकर किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बयान में कहा, ''किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में जो कल्चर है, वह सभी के लिए ओपन और गैर-वर्गीकृत (बड़े-छोटे वाला नहीं) है और इसी के चलते टीम का कोई भी सदस्य टीम की परफॉर्मेंस से जुड़ी चीजों पर खुली चर्चा कर सकता है। टीम के सदस्यों का एक ही लक्ष्य है कि वे टीम की बेहतरी के लिए काम करें।''  

इससे पहले प्रिटी ने भी दी थी सफाई
इससे पहले प्रिटी जिंटा ने खुद ट्विटर के जरिए इस मामले का खुलासा करते हुए लिखा था कि, उस दिन मैच दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वह तो सहवाग से बस टीम संबंधी कुछ बातें कर रहे थीं। इसे ऐसा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया जोकि शर्मनाक है। किंग्स इलेवन पंजाब की पिछली हार के बाद मीडिया में इस विवाद से संबंधित जो खबरें आईं। उस पर विराम लगाने के उद्देश्य से पंजाब टीम मैनेजमेंट ने अपना स्टेटमेंट जारी किया गया है। 

उन्होंने लिखा, ''पिछले दो दिनों से मीडिया में असहमति (प्रिटी-सहवाग विवाद) की जो खबरें आ रही है। उनसे कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं। हम किंग्स XI पंजाब बताना चाहते हैं कि टीम में इस तरह की कोई बात नहीं है और हम टीम के परफॉर्मेंस पर हर मैच के बाद मैदान और मैदान के बाहर औपचारिक और अनौपचारिक तौर पर खुली चर्चा करते हैं।''