Top Stories

जालन्धर : एशिया कप के तहत भारत और हांगकांग के बीच हुए वनडे मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने जैसे ही हांगकांग के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट को आऊट किया वह सबसे कम पारियों में 50 विकेट निकालने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने मात्र 23 मैचों में 50 विकेट झटके थे। कुलदीप ने यह कारनामा अपने 24वें मैच में किया। ऐसा कर उन्होंने बतौर स्पिनर भी सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया। इस लिस्ट में अभी भी पहले नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस है। मेंडिस ने मात्र 19 मैचों में अपने 50 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे। 

कुलदीप ने तोड़ा शेन वार्न का रिकॉर्ड

PunjabKesari
कुलदीप ने 50 विकेट निकालने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का रिकॉर्ड भी तोड़ा। शेन वार्न और मार्क हैनरी ने महज 25 वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। अभी कुलदीप 24 मैचों के साथ डैनिस लिली, पाकिस्तान के हसन अली की बराबरी पर आ गए हैं। बता दें कि सबसे कम मैचों में 50 विकेट निकालने के मामले में कुलदीप के बाद राशिद खान (26 मैच), जसप्रीत बुमराह (28 मैच), शक्लेन मुश्ताक (28 मैच), इमरान ताहिर (28 मैच)का भी नाम आता है।