Sports

मुंबई : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को विश्व कप के अंतिम चरण में काफी खतरनाक साबित होना चाहिए क्योंकि पिच सूखी होंगी जिससे भारत फायदे की स्थिति में होगा। चहल ने चार मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं जबकि चाइनामैन यादव अब तक केवल तीन विकेट ही हासिल कर पाए हैं। हालांकि हसी ने कहा कि टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, इसमें बदलाव होगा।

हसी ने कहा, ‘भारतीय टीम को देखूं तो उनकी टीम काफी संतुलित है। उनके हर विभाग में संतुलन है और टूर्नामेंट के अंत की ओर पिचें और सूखी होती जाएंगी जिन्हें ज्यादा इस्तेमाल कर लिया होगा और स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाएगी।' हसी ने कहा, ‘और यही भारतीय टीम को कई अन्य टीमों पर बढ़त मिल जाएगी। उनके पास कुलदीप और चहल के रूप में दो बेहतरीन कलाई के स्पिनर हैं जो मैच विजेता हो सकते हैं। भारतीय टीम इस समय बेहतरीन स्थान पर बनी हुई है और उनके पास विभिन्न विभागों में काफी ताकत है और मुझे उम्मीद है कि वे सेमीफाइनल और संभवत: फाइनल तक पहुंचेंगे।'