Sports

सिडनीः आॅलराउंडर कृणाल पंड्या ने शुरूआती मुकाबले में काफी रन लुटाए लेकिन रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला बराबर करने में भारत की मदद की, लेकिन उनका कहना है कि ब्रिसबेन में खराब प्रदर्शन के बाद खुद को प्रेरित करना बहुत मुश्किल था कि वह इस बड़े स्तर के लायक हो।
krunal pandya           

कृणाल ने कहा कि पहले टी20 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद वह काफी हतोत्साहित हो गये थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रदर्शन के लिये उन्हें बेहतरीन करने की जरूरत थी। उन्होंने 36 रन देकर चार विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया को अंतिम टी20 मैच में छह विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
krunal pandya image           

कृणाल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब आप पहला मैच आस्ट्रेलिया में खेलते हो तो यह बहुत मुश्किल तो होता ही और ऊपर से आप चार ओवर में 53 रन गंवा दो तो यह अधिक कठिन हो जाता है। इसलिये इससे वापसी करना आसान नहीं था। मुझे खुद का मनोबल बढ़ाने में थोड़ा समय लगा, विशेषकर जब आपने इस स्तर पर कोई मैच नहीं खेला हो। ’’
krunal pandya image

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिसबेन में 50 से ज्यादा रन गंवाना मेरे लिये काफी कठिन था और मेरे लिये अगले 24 घंटे काफी मुश्किल थे। मुझे खुद को प्रेरित करना पड़ा। जब मैं मेलबर्न में दूसरा मैच खेला तो मैं अपनी योजना को लेकर काफी स्पष्ट था कि मुझे क्या करना है। ’’ कृणाल ने कहा, ‘‘जब आप इस तरह वापसी करते हो तो यह काफी संतोषजनक होता है। आपने एक दिन खराब प्रदर्शन किया और फिर उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आप अच्छा करते हो तो इस संतोष और खुशी मिलती है और साथ ही यह निश्चित होता है कि आप इस स्तर के लायक हो। ’’