Sports

पटियाला : हरियाणा के कृष्ण कुमार और पंजाब की हरमिलन बैंस ने रविवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन आसान जीत से क्रमश: पुरूष और महिला 800 मीटर के स्वर्ण पदक अपने नाम किए। कृष्ण कुमार ने मार्च में फेडरेशन कप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने एक मिनट 50.12 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया।

उत्तराखंड के अनु कुमार ने रजत और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मंजीत सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। हरमिलन बैंस को एनआईएस में स्थानीय समर्थन मिला। 22 साल की इस एथलीट ने दो मिनट 2.57 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता।

दिल्ली की चंदा ने रजत जबकि श्रीलंका की निमली लियानाराच्ची ने दिल्ली की शालू चौधरी को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं केरल के त्रिकूद एथलीट एल्डहोस पॉल ने 16.58 मीटर के प्रयास से पहला स्थान प्राप्त किया। फेडरेशन कप के स्वर्ण पदक विजेता उन्नीकृष्णन दूसरे और अब्दुल्ला अबूबेकर तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की हेप्टाथलन रेस सोनू कुमारी ने 5004 अंक जुटाकर जीती जो फेडरेशन कप की कांस्य पदक विजेता थीं।