Sports

सोल : कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल ने आसान जीत के साथ महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। टूर्नामेंट में 5वीं वरीय सायना ने कोरिया की किम हियो मिन को पहले दौर के मैच में 21-12, 21-11 से हरा दिया।विश्व में 39वीं रैंक की किम के खिलाफ इस जीत से सायना ने अपना मैच रिकार्ड अब 2-0 कर लिया है। सायना ने 3 वर्ष पूर्व ऑल इंगलैंड ओपन-2015 में किम को पराजित किया था। भारतीय शटलर अब दूसरे दौर में कोरिया की किम गा युन की चुनौती का सामना करेंगी। 78वीं रैंक युन के खिलाफ उनका यह करियर में पहला मैच होगा।

PunjabKesari

महिला एकल के एक अन्य मैच में वैष्णवी रेड्डी जक्का को हालांकि पहले ही दौर में छठी वरीय मलेशिया की बेवेन झांग की चुनौती का सामना करना पड़ा जिससे वह पार नहीं पा सकीं और मात्र 19 मिनट में 10-21, 9-21 से अपना मैच हारकर बाहर हो गईं। इसी वर्ष इंडिया ओपन में मलेशियाई खिलाड़ी से हार गईं वैष्णवी का करियर रिकार्ड अब उनके खिलाफ 0-2 का हो गया है।