Sports

सेंट लुईस ,अमेरिका ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज इतिहास की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी एक बार फिर लय में लौट आई है । 2016 अगस्त के बाद कोनेरु विश्व रैंकिंग में पहले तीसरे फिर चौंथे और पांचवे स्थान तक पहुँच गयी थी और इसके बाद माँ बनने के कारण कोनेरु लगभग दो साल तक शतरंज से दूर रही ।

PunjabKesari

सितंबर 2018 में वापसी करते हुए बातुमि जॉर्जिया में हुआ शतरंज ओलंपियाड उनका पहला विश्व स्तरीय टूर्नामेंट था जहां हम्पी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, दिसंबर 2018 से फरबरी 2019 में तो हम्पी पिछले 14 वर्ष में अपनी सबसे कम रेटिंग अंक 2541 में पहुँच गयी  पर उन्होने हार नहीं मानी और लगातार टूर्नामेंट खेलते हुए अपनी रेटिंग में सुधार जारी रखा और...

PunjabKesari

सितंबर 2019 में विश्व चैम्पियन जू वेंजून की मौजूदगी में विश्व की सभी दिग्गज महिला खिलाड़ियों के बीच फीडे ग्रां प्री जीतकर अपनी वापसी का सबूत दिया ।

PunjabKesari

इसके बाद दिसंबर 2019  में हम्पी जब विश्व रैपिड चैम्पियन बनी तो 2001 में एथेंस में विश्व जूनियर चैम्पियन बनने के बाद यह उनका पहला विश्व खिताब था और अब कोनेरु नें केर्न्स कप जीतकर  अपनी रेटिंग को 2586 तक पहुंचाकर ना सिर्फ जू वेंजून को पीछे छोड़ा है बल्कि एक बार फिर 2600 रेटिंग की और कदम बढ़ा दिये है । विश्व महिला शतरंज से पूरी तरह से दूरी बना चुकी चीन की हाउ ईफ़ान 2664 रेटिंग के साथ अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है । 

PunjabKesari
कोनेरु हम्पी नें 1997 में विश्व अंडर 10 ,1998 में विश्व अंडर 12 तो 2000 में विश्व अंडर 14 चैम्पियन का खिताब हासिल किया था । 2002 मे जब हम्पी मात्र 15 साल 1 माह की उम्र में ग्रांड मास्टर बनी तो सार्वकालिक श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी हंगरी की जूडिथ पोलगर का रिकार्ड तोड़ वह दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गयी 2008 में चीन की हाऊ ईफ़ान नें 14 साल 6 माह की उम्र नें यह रिकार्ड अपने नाम किया । अक्टूबर 2006 में कोनेरु हम्पी 2600 रेटिंग अंक छूने वाली इतिहास की दूसरी महिला खिलाड़ी भी बनी । 

PunjabKesari
उम्मीद – जिस तरह हम्पी खेल रही है बहुत संभव है वह आने वाले फीडे महिला कैंडीडेट जीतकर विश्व चैम्पियन जु वेंजून को विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देने का आधिकार हासिल कर सकती है और अपना हमेशा से विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन बनने का सपना पूरा कर सकती है ।