Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाईट राईडर्स ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में हरा दिया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी के लिए आई हैदराबाद की टीम को कोलकाता के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने सिर्फ दो रन ही बनाने दिए और दो विकेट हासिल किए। सुपर ओवर में मिले 3 रन के आसान से लक्ष्य को कप्तान मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने हासिल कर लिया और मैच जीत लिया। इसके साथ ही केकेआर टीम ने सुपर में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ दिया।

PunjabKesari

आईपीएल इतिहास में केकेआर टीम ने कभी भी सुपर ओवर मैच नहीं जीता है। जब भी केकेआर का मैच सुपर ओवर में  पहुंचा है उसे हार का मुंह ही देखना पड़ा है। यह जीत इसलिए भी खास हैं क्योंकि केकेआर टीम को यह सुपर ओवर की जीत 11 साल बाद मिली है। यह जीत उन्हें नए कप्तान इयोन मोर्गन के कप्तान बनने के बाद नसीब हुई है। देखें आंकड़े -

केकेआर का सुपर ओवर में प्रदर्शन

हार  बनाम आरआर (2009)
हार बनाम आरआर (2014)
हार बनाम डीसी (2019)
जीत बनाम एसआरएच (आज)

PunjabKesari

केकेआर के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आए लॉकी फर्ग्यूसन ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को रन बनाने नहीं दिया और उनको शून्य पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए समद ने दो रन बनाए और उन्हें भी फर्ग्यूसन ने आउट कर टीम को जीत की ओर ले गए। 

आईपीएल 2020 में सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों द्वारा स्कोर

पंजाब 2/2 बनाम रबाडा
मुंबई 7/1 बनाम सैनी
हैदराबद 2/2 बनाम फर्ग्यूसन