Sports

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने विंडीज के खिलाफ खेलते हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मात्र 45 रन ही बना पाए, लेकिन फिर भी कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड को अपने नाम किया ।
एशिया में टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
PunjabKesari

विराट कोहली अब बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ कर ये कामयाबी हासिल की। हैदराबाद में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाते ही उन्होंने मिस्बाह को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में अब तक 42 टेस्ट मैच की 69 पारियों में 4233 रन बनाए हैं और उनका औसत 65.12 का है।
PunjabKesari
इससे पहले एशियाई कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मिस्बाह ने 56 मैचों की 99 पारियों में 51.39 की औसत से 4214 रन बनाए थे।
PunjabKesari
इसम मामले में तीसरे नंबर पर महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 38 टेस्ट की 66 पारियों में 59.11 की औसत से 3665 रन बनाए थे।
PunjabKesari
धौनी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। धौनी एशियाई कप्तान के तौर पर 60 मैचों की 96 पारियों में 40.63 की औसत से 3454 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर सुनील गावस्कर हैं और इन्होंने 47 मैचों की 74 पारियों में 50.72 की औसत से 3449 रन बनाए थे।