Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2019 का लीग मैच बिना गेंद डाले रद्द हो गया जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। वहीं अंगूठे की चोट का शिकार होने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए शिखर धवन के बारे में उन्होंने अहम जानकारी साझा की और बताया कि धवन की वापसी कब होगी। 

कोहली ने कहा कि धवन कुछ सप्ताह प्लास्टर में रहेगा। इसके बाद उसकी चोट का आकलन किया जाएगा। कोहली ने कहा कि धवन दूसरे चरण और सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेगा। उधर, भारतीय भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने धवन की चोट पर नया अपडेट देते हुए कहा कि 'हमें शिखर धवन को हल्की गेंदों के साथ परखना होगा, फिर धीरे-धीरे क्रिकेट गेंदों पर आगे बढ़ना होगा।

गौर हो कि वर्ल्ड कप 2019 में ये (भारत और न्यूजीलैंड) चौथा मैच था को बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है।