Sports

जालन्धर : बड़े-बड़े गेंदबाजों को अपने बल्ले के दम से डराने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस चीज से वह बहुत ज्यादा डरते हैं। कोहली ने कहा कि प्रोफेशनल स्तर पर क्रिकेट खेलते हुए एक दिन आप उस स्तर पर पहुंच जाते हो जहां से आपकी प्राइवेसी लगभग खत्म हो जाती है। इसी कारण जब मैं पत्नी के साथ हनीमून प्लान कर रहा था तो किसी फेम्स जगह की बजाय एक छोटा सा गांव चुना। तब क्रिसमस आसपास थी। हमने सोचा यहां कोई डिस्टरब नहीं करेगा। हम एक रैस्टोरैंट में गए। वहां तीन इंडियन भी थे। उनकी दीवानगी हद से पार थी। हमारे साथ गए स्टाफ ने उन्हें फोटो न लेने के लिए मुश्किल से ही मनाया। यही बस नहीं अब तो कही जाते वक्त जब सामने से आते दो लोगों को फोन के साथ देख लेता हूं तो डर लगने लगता है।
Image result for virat kohli and anushka sharma

रूट भी जता चुके हैं कोहली की कमजोरी
Image result for joe root
एजबस्टन टैस्ट से पहले प्रेस कांफ्रैंस के दौरान जब इंगलैंड के कप्तान जो रूट से पूछा गया कि आप भारत के खिलाफ खास तौर पर कोहली के खिलाफ कौन-सी रणनीति अपनाएं पर रूट ने कहा कि हमें खुद पर विश्वास है। रही बात कोहली की तो कहा जा रहा है कि वह क्लौस्ट्रफोबिया (अनजान जगह पर जाने पर मन में पैदा होने वाला डर) से परेशान है। ऐसे में हमारा काम अपने आप आसान हो जाएगा।