Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने खुलासा करते हुए कहा कि जब भारत 28 साल बाद दूसरा विश्व कप जीता था तब खास बात ये थी सभी टीम के खिलाड़ियो ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाकर ग्राउंड का चक्कर लगाया था। जिसको लेकर उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट में बातचीत की।

PunjabKesari
दरअसल, कोहली ने कहा,  'कप्तान ने सचिन तेंदुलकर को लेप ऑफ ऑनर देने के लिए कहा था। मुझे सबसे पहले इस बात की खुशी थी कि हमने विश्व कप जीत लिया। हर खिलाड़ी सचिन के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गया, क्योंकि हम सब जानते थे कि यह उनका आखिरी विश्व कप है।'

PunjabKesari
विराट कोहली ने आगे कहा, 'उन्होंने इतने साल देश की सेवा की थी। बहुत से खिलाड़ियों को प्रेरित किया था।' उन्होंने कहा, 'यह सब लोगों द्वारा उनको दिया गया उपहार था, क्योंकि वह लगातार टीम को क्रिकेट को दे रहे थे। इस बार हमने उन्हें विश्व कप का तोहफा दिया था।' 

PunjabKesari
2 अप्रैल, 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले को भारतीय टीम ने छह विकेट से जीता था। श्रीलंका को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था। जहां टीम इंडिया ने पीछा करते हुए गौतम गंभीर (97) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की थी।