Sports

जालन्धर : जहां-जहां विराट कोहली है, वहां-वहां साथी खिलाड़ी पर रन आऊट होने का खतरा है। यह बात हम नहीं बल्कि रन आऊट से संबंधित आईपीएल के कुछ आंकड़ें बयां कर रहे हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से विराट कोहली साथी खिलाडिय़ों से तालमेल के मामले में कितने फिसड्डी है, यह साबित किया जा सकता हैै।

आईपीएल में अब तक विराट कोहली 16 बार साथी खिलाड़ी को रन आऊट करवा चुके हैं। छह बार तो मौके ऐसे आए जब वह खुद रन आऊट हो गए। रन आऊट करवाने के मामले में वह सुरेश रैना का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं जोकि 14 बार साथी खिलाड़ी को आऊट करवा चुके हैं। वैसे रन आऊट करवाने के सबसे बड़े सरताज रोहित शर्मा है। रोहित आईपीएल में अब तक 22 बार अपने साथी खिलाडिय़ों को रन आऊट करवा चुके हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक का नाम आता है जोकि 19 बार अपने ही साथियों को रन आऊट करवा चुके हैं। इसके बाद उथप्पा (17), सुरेश रैना (14) और युसूफ पठान को नाम आता है।

दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी कोहली ने अपना रन आऊट करवाने का अभियान जारी रखा। उनके ओपनिंग पार्टनर क्वाटिम कुक जब 16 रन पर खेल रहे थे तब एक सिंगल चुराने के मामले में उन्होंने ऐन मौके पर मना कर दिया। इसका खामियाजा कुक को रन आऊट होकर चुकाना पड़ा।