Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सन् 1975 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और साल 2003 में सौरव गांगुली पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने बतौर कप्तान पूरे टूर्नामेंट में तीन शतक जड़े थे। क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में 107 कप्तान ये कमाल करने में विफल रहे हैं। लेकिन इस बार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गांगुली के इस रिकाॅर्ड को तोड़ देंगे और बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

PunjabKesari

पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे कोहली के वनडे करियर पर एक नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने अभी तक 227 मैचों में 219 पारियां खेली हैं जिसमें उनका कुल स्कोर 10,843 हैं। वहीं इस दौरान कोहली ने 49 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं कोहली का बल्ला इंग्लैंड की पिचों पर जोरों के बोलने के लिए तैयार है जिस कारण इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार गांगुली का ये रिकाॅर्ड टूट जाएगा।