Sports

जालन्धर : ऐसी कोई सीरीज हो जिसमें विराट कोहली खेलें और रिकॉर्ड न बनें। ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि विराट की टीम प्लेऑफ की रेस से संभवत: बाहर ही हो गई है लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपनी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। इसी फेहिरस्त में कोहली अब आईपीएल इतिहास में पांच बार 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। कोहली अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेलकर 514 रन बना चुके हैं। इससे पहले 2011 के सीजन में कोहली 557 रन, 2013 में 634 रन, 2015 में 505 रन, 2016 में 973 रन तो अब मौजूदा सीजन में 514 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।

कोहली ने यह रिकॉर्ड बनाकर डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा है। डेविड वार्नर ने आईपीएल में 2009 में ही पर्दापण किया था। शुरुआती सीजन में वह अपनी लय में नहीं आ पाए थे। लेकिन जैसे ही 2014 का आईपीएल आया उन्होंने  अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। इस साल उन्होंने 528 रन, 2015 में 562 रन, 2016 में 848, 2017 में 641 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। वार्नर के बाद इस लिस्ट में सुरेश रैना, क्रिस गेल और गौतम गंभीर बने हुए हैं जिन्होंने तीन बार एक सीजन में 500 प्लस रन बनाए हैं।

ज्यादा गेंदों के साथ चौथी सबसे बड़ी जीत
आरसीबी ने किंग्स इलैवन पंजाब पर 71 गेंदें रहते जीत प्राप्त की। यह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदों के साथ चौथी सर्वश्रेष्ठ जीत है। इस लिस्ट में सबसे पहले मुंबई इंडियंस बनी हुई हैं। जिसने 2008 में केकेआर को 87 बॉल पहले ही हरा दिया था। इसके बाद कोच्चि टस्कर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 76 बॉल, किंग्स इलैवन पंजाब ने दिल्ली को 73 गेंद रहते ही हरा दिया था।

पंजाब ने बनाया अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर
पंजाब की टीम आरसीबी के खिलाफ महज 88 रन पर ही लुढ़क गई। यह पंजाब का आईपीएल इतिहास में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले पंजाब की टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के खिलाफ 2017 में महज 73 रन पर आऊट हो गई थी। इस लिस्ट में तीसरा न्यूनतम स्कोर बेंगलुरु के खिलाफ 88 रन तो चौथा 92 रन सीएसके के खिलाफ है।