Sports

जालन्धर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंगलैंड में पहला वनडे जीतते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर गए हैं। दरअसल कोहली का बतौर कप्तान यह 50वां वनडे मैच में था। इस दौरान उन्होंने 30 जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर रिकी पोंटिंग और वैस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पोंटिंग और क्लाइव ने भी बतौर कप्तान वनडे में अपने 50 मैचों में से 39 जीते थे। हालांकि इस लिस्ट में क्लाइव ही आगे रहेंगे क्योंकि उनके नाम पर बाकियों के मुकाबले कम हार हैं।

रोहित शर्मा ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
PunjabKesari
भारत की इंगलैंड पर पहले वनडे में जीत का श्रेय रोहित शर्मा को गया। रोहित ने शुरुआत तो बेहद धीमी की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए 114 गेंदों में 134 रन ठोक दिए। ऐसा कर रोहित इंगलैंड के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले विराट कोहली कार्डिफ में 107 रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप पर थे।