Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन 2009 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगाया था। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में कोहली द्वारा शतक लगाने के बाद गौतम गंभीर ने उन्हें अपना प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दे दिया था। इस मैच में भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की थी। आज कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक हैं। 

PunjabKesari

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। उपल थरंगा (118) और कप्तान कुमार संगकारा (60) की बदौलत टीम ने 6 विकेट गंवाकर भारत को 316 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने मात्र 23 रन पर कप्तान वीरेंद्र सहवाग (10) और सचिन तेंदुलकर (8) के रूप में दो अहम विकेट गंवा लिए थे। हालांकि कोहली के मैदान में उतरने के बाद पूरा खेल बदल गया और तीसरे विकेट के लिए मौजूदा कप्तान (कोहली) ने गंभीर के साथ 224 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान कोहली ने 107 रन बनाए थे। 

कोहली सूरज रणदीव के हाथों 39.2 ओवर में अपना विकेट गंवाकर वापस लौट आए लेकिन गंभीर अंत तक टिके रहे और दिनेश कार्तिक के साथ जीतकर वापस लौटे। कार्तिक ने 19 रन बनाए जबकि गंभीर ने 150 रन की नाबाद पारी खेली और इस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला जिसे उन्होंने कोहली को दे दिया था। 

कोहली के मौजूदा करियर पर एक नजर 

कोहली ने टेस्ट में अब तक 87 मैचों की 147 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 53.42 की औसत के साथ 7318 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रहा है। वनडे में कोहली ने 252 मैचों की 242 इनिंग्स में बल्लेबाजी की और 59.31 की औसत के अब तक 12040 रन बनाए हैं। वनडे में कोहली का हाइएस्ट 183 रहा है। टेस्ट में कोहली के नाम 27 और वनडे में 43 शतक हैं। टी20 की बात करें तो इस फार्मेट में कोहली ने कोई शतक नहीं जड़ा है। लेकिन 84 मैचों की 79 इनिंग्स में 2928 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक रन 94 रहा है।