Sports

जालन्धर (जसमीत सिंह) : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे एबी डीविलियर्स और विराट कोहली के याराने से हर क्रिकेट फैंस वाकिफ है। आईपीएल में 15 बार दोनों 50 प्लस की पार्टनरशिप कर चुके हैं। बीते दिन जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टी-20 मैच था तब कोहली जब स्कोर नहीं बना पा रहे थे, तब कोहली को दिलासा देती डीविलियर्स की फोटो भी खूब वायरल हुई थी। दोनों में याराना इतना गहरा है कि एक आऊट होता है तो दूसरा भी अगली ही गेंद पर पैवेलियन की राह पकड़ लेता है। यह बात हम नहीं दोनों द्वारा बनाए गए आंकड़ें देखने से पता चलता है।
कोहली और डीविलियर्स छह बार लगातार दो गेंदों पर आऊट हो चुके हैं। दोनों में यह सिलसिला 2012 के आईपीएल में शुरू हुआ था। कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान तब जैक कैलिस बॉलिंग कर रहे थे। कैलिस ने लगातार दो गेंदों पर कोहली और डीविलियर्स की विकेट झटक ली थी। 2013 में एक बार फिर से मुंबई के खिलाफ मैच में यह इतिहास दोहराया गया। इस बार गेंदबाज थे धवन कुलकर्णी। कुलकर्णी ने लगातार दो गेंदों पर इन्हें आऊट किया था। इसके बाद आशीष नेहरा ने 2015 में यह कारनामा दोहरा दिया। 2016 में मुंबई की टीम की ओर से क्रुणाल पांडे, फिर इसी साल पुणे के खिलाफ टी परेरा और अब कोलकाता में नितिश राणा ने लगातार दो गेंदों पर इन दिग्गजों को आऊट करा इस अजब-गजब रिकॉर्ड में बढ़ातैरी कर दी है।