Sports

नई दिल्लीः जब भी कप्तान विराट कोहली का बल्ला चला, कोई ना कोई रिकाॅर्ड जरूर स्थापित हुआ। विंडीज के खिलाफ राजकोट में पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 139 रनों की पारी खेली। जैसे ही उन्होंने पारी का 121वां रन लिया तो कोहली बताैर कप्तान वो मुकाम हासिल कर गए जो कोई नहीं कर सका। 
PunjabKesari

ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान 
टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन साल हजार रन बनाने वाले कोहली पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज कप्तानी के दौरान यह कारनामा नहीं कर पाया था। कोहली साल 2016 में 1215 रन, साल 2017 में 1059 रन जबकि इस साल अब तक वह 1018 रन बना चुके हैं। सचिन ने 2001 और 2002 में ऐसा किया था।
PunjabKesari

इस मामले में हेडन हैं सबसे आगे
टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच साल हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम है। हेडन ने साल 2001 से 2005 के बीच टेस्ट क्रिकेट में हजार रन बनाए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 4 बार यह कारनामा कर दूसरे नंबर पर हैं।
PunjabKesari

आइए जानें किस बल्लेबाज ने लगातार कितने कैलेंडर इयर में यह कारनामा किया... 
- मैथ्यू हेडन (2001-05) 
- स्टीव स्मिथ (2014-17) 
- मार्कस ट्रेसकोथिक (2003-05) 
- ब्रायन लारा (2003-05) 
- केविन पीटरसन (2006-08) 
- विराट कोहली (2016-18)