Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः 'रन मशीन' विराट कोहली टेस्ट क्रिकटे के 'हीरो' बन चुके हैं। कोहली के बल्ले से जब भी ज्यादा रन उगले, कोई ना कोई रिकाॅर्ड जरूर बना या फिर टूटा है। राजकोट में विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दाैरान कोहली ने शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने कई रिकाॅर्ड्स अपने नाम किए आैर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजो को पीछे छोड़ गए। 

किस मामले में निकले आगे?
PunjabKesari

कोहली का यह 24वां टेस्ट शतक रहा आैर उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए सचिन से भी कम पारियों का सहारा लिया। कोहली ने 123 पारियों में 24 शतक किए। वहीं सचिन ने यहां तक पहुंचने के लिए 125 पारियों का सहारा लिया था। 

कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
डाॅन ब्रैडमैन- 66 पारियां
विराट कोहली- 123 पारियां
सचिन तेंदुलकर- 125 पारियां
सुनील गावस्कर- 128 पारियां
मैथ्यू हेडन- 132 पारियां
मोहम्मद युसूफ- 135 पारियां
गारफील्ड सोबर्स- 141 पारियां
PunjabKesari

स्मिथ को पछाड़ा
PunjabKesari

इसके अलावा कोहली ने शतकों के मामले में भी आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छो़ड दिया है। स्मिथ ने 64 मैचों की 117 पारियों में 23 शतक जड़े हैं, वहीं कोहली के नाम अब 72 मैचों की 123 पारियों में 24 शतक लगा चुके हैं।     

बताैर कप्तान किया ये कारनामा
कोहली बताैर कप्तान 17 शतक जड़ चुके हैं। अब उनके आगे रिकी पोंटिंग आैर ग्रीम स्मिथ ही हैं जिन्होंने बताैर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। पोंटिंग ने 19 तो स्मिथ ने 25 शतक लगाए हैं।