Sports

नई दिल्लीः आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल करने के बाद हिमा दास को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बधाई दी है। कोहली ने अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हिमा को बधाई देते हुए लिखा, ''हिमा दास की उपलब्धि अश्विसनीय है। वर्ल्‍ड अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्प्रिंट में गोल्‍ड जीतने वाली पहली भारतीय। देश को आप पर गर्व है।''
 


इतना ही नहीं कोहली के अलावा भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी हिमा को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, ''स्पीड, ग्रिट औऱ खेल के प्रति भावना। बधाई हो, हिमा दास ने शानदार गोल्ड मैडल जीता। भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक ऐतिहासिक दिन।''
 


इसी सत्र में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी हिमा को बधाई देते हुए ट्वीट किया। रोहित ने लिखा, ''अपने देश के लिए गोल्ड मैडल लाने के लिए हिमा दास ने अविश्वसनीय प्यास किया। कोई भी शब्द इसे ब्यान नहीं कर सकते कि यह शानदार कामयाबी है।''
 


फिनलैंड में हुई आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 18 साल की भारतीय एथलीट हिमा दास ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर फाइनल रेस में 51.46 सेकंड समय निकालते हुए टॉप पोजिशन हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। हिमा पहली भारतीय ट्रैक एथलीट हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता के इतिहास में कोई मेडल जीता है।