Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एक शो के दौरान कई बातों का खुलासा किया। इन दोनों ने उस समय की बातें भी शेयर की जिस समय उन्हें इंग्लिश नहीं आती थी। शो के दौरान भज्जी ने बताया कि इंग्लिश से मेरा लगाव बहुत है और इससे जुड़ी हुई स्टोरी भी मेरे पास काफी हैं।

भज्जी ग्रेजुएशन को समझ बैठे थे रिजर्वेशन
भज्जी ने बताया, ''तब मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड प्रेसिंडेट का मैच खेलकर वापस ही लौटा था। मोहाली में पंजाब और मुंबई का मैच देख रहा था। मुझे देख लंच के दौरान पत्रकार मेरी तरफ आ गए। उनमें से एक इंडियन एक्सप्रेस के जर्नलिस्ट सरदार भी थे जिन्होंने मुझसे पूछा कि भज्जी क्या आपने ग्रेजुएशन कर लिया है? उस वक्त मेरे दिमाग में जाने का था। मेरे दिमाग में ये था कि मुझे जाना है। मुझे लगा वो रिजर्वेशन पूछ रहे हैं। मैंने कहा हां-हां, रिजर्वेशन हो गई है। मैं कल जा रहा हूं। उन्होंने फिर से यही पूछा, तो मैंने सोचा ग्रेजुएशन.. मैंने कहा सर मैं खाना खाने जा रहा हूं। बाद में आकर बताऊंगा। असल में मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि ये ग्रेजुएशन क्या है।''

कैफ ने भी सुनाया मजेदार किस्सा
इसी तरह कैफ ने भी इंग्लिश से जुड़ी हुई एक बात बताई। उन्होंने कहा, ''जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उनका किस्सा मिला जुलाकर एक ही तरह का होता है। मैं 1996 में वर्ल्ड कप अंडर-15 खेलने इंग्लैंड में गया तो वहां रिसेप्शन पर महिला थी। जब आप बाहर जाते हो तो की (चाबी) जमाकर करवाकर जाते हो तो जब वापिस आते हो तो आप की (चाबी) दोबारा मांगते हो। तो मैंने उनसे कहा की (चाबी)। रिसेप्शन पर बैठी महिला कहती है कि Say, may i have the key please। फिर मैंने कहा की (चाबी) प्लीस। उनका वहां का कलचर ही ऐसा है कि अगर आप उन्हें सही से बोलोगे नहीं तो वो रिसपोंस नहीं देंगे। फिर मैं उपर चला गया और अपने दोस्त को भेजा। मैंने अपने दोस्त को कहा कि भाई इंग्लिश मेरे बस की नहीं है तू जा कर खुद उसे समझा।''