Sports

नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Lokesh Rahul) ने हैदराबाद के मैदान पर एक बार फिर से धुआंधार पारी खेलते हुए टी-20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केएल राहुल के अब टी-20 में 1000 रन हो गए हैं। उन्होंने महज 29 पारियों में 1000 रन पूरा कर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) की बराबरी कर ली है। केएल राहुल हालांकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। देखें रिकॉर्ड-

1000 टी-20 रन सबसे कम पारियों में 

26 - बाबर आजम (पाकिस्तान)
27 - विराट कोहली (भारत)
29 - आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
29 - केएल राहुल (भारत)

केएल राहुल टी-20 में टेस्ट और वनडे से है बेहतर

केएल राहुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टेस्ट बल्लेबाज की थी। उन्होंने पहले 10 टेस्ट में ही 4 शतक लगाकर सबको चौका दिया था। लेकिन इसके बाद वह टेस्ट के बाद वनडे में भी लय खो बैठे। हालांकि केएल राहुल का टी-20 में बल्ला बराबर बोल रहा है। देखें रिकॉर्ड-
टेस्ट : 36 मैच, 2006 रन, 5 शतक, 11 अर्धशतक, 34.59 औसत
वनडे : 23 मैच, 704 रन, 2 शतक, 39.11 औसत
टी-20 : 32 मैच, 1036 रन, 2 शतक, 43.17 औसत
फर्क साफ देखा जा सकता है कि केएल राहुल टी-20 में बेहतर औसत लेकर चल रहे हैं।