Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब की टीम ने राजस्थान की पारी को 185 रन पर ऑलआउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टीम को आक्रामक शुरूआत दी। केएल राहुल ने जैसे ही राजस्थान के खिलाफ 22 रन पूरे किए वह आईपीएल में 3 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह आईपीएल में दूसरे सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल ही हैं।

PunjabKesari

क्रिस गेल ने आईपीएल में 75 पारियों में 3 हजार रन पूरे किए थे। वहीं राहुल को 3 हजार रन पूरे करने के लिए 80 पारियों का सहारा लेना पड़ा। पर अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस मामले में राहुल ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। राहुल आईपीएल में 3 हजार रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले केएल राहुल सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। देखें आंकड़े - 

सबसे कम पारियों में 3 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

75 - क्रिस गेल
80 - केएल राहुल*
94 - डेविड वार्नर
103 - सुरेश रैना

आईपीएल में केएल राहुल का प्रदर्शन

0 से 1000 रन - 38 पारी
1001 से 2000 रन - 22 पारी
2001 से 3000 रन - 20 पारी*

आईपीएल में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज  

1000 रन - सचिन
2000 रन - राहुल
3000 रन - राहुल*
4000 रन - कोहली
5000 रन - कोहली
6000 रन - कोहली