Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 5वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में वह इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपने उपर से दबाव को कम करना चाहेगी। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 27 
मुंबई - 21 जीते 
केकेआर - 6 जीते 

पिछले पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई को इस मामले में बड़ी बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। मुंबई ने पिछले पांच में से 4 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है। 

दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मैच 

दोनों टीमों के बीच पिछला मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था। केकेआर ने इस मैच में 5 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई ने 16.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया था। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइजर्स : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रखर कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन / क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रित बुमराह