Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : शिखर धवन और ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। इस दौरान शिखर धवन शतक लगाने से चूक गए और 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले कोलकाता ने शुभमन गिल (65 रन) और आंद्रे रसेल (45 रन) की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 178 रन बनाते हुए दिल्ली को 179 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन ये लक्ष्य काफी नहीं था और दिल्ली ने 3 विकेट गंवाकर 18.5 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।

PunjabKesari

कोलकाता की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की पहली गेंद पर ही जो डेनली बिना खाता खोले आउट हो गए। दूसरा विकेट 63 रनों पर गिरा और 8.4 ओवर में रॉबिन उथप्पा (30 गेंदों पर 28 रन) पंत के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद 12.4 नितीश राणा (12 गेंदों पर 11 रन) 12.4 ओवर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। वह क्रिस मॉरिस का शिकार हुए। कोलकाता का स्कोर 115 पर पहुंचा ही था कि शुभमन गिन 14.2 ओवर में कैच आउट होकर वापस लोट गए। उन्होंने 39 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद 21 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर रसेल ने टीम को मजबूती प्रदान करते हुए स्कोर 161 पर पहुंचाया। हालांकि वह अंत तक नहीं टिक पाए और 18.2 ओवर में आउट हो गए। सातवां विकेट कार्लोस ब्राथवेट (7 गेंदों पर 6 रन) का 19.2 ओवर में गिरा। अंत में पीयूष चावला (6 गेंदों पर 14 रन) और कुलदीप यादव (2 गेंदों पर 2 रन) नाबाद लौटे।

PunjabKesari

दिल्ली की और से गेंदबाजी करते हुए क्रिस मॉरिस (38), कगिसो रबाडा (42 रन) और कीमो पॉल (46 रन) ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा इशांत शर्मा ने 21 रन देकर एक विकेट लिया जबकि एक्सर पटेल 30 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए। 

PunjabKesari

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही लेकिन पृथ्वी शाॅ आज अपना कमाल नहीं दिखा पाए। पृथ्वी 2.6 ओवर में दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदों पर 14 रन बनाए। इसके बाद 5.4 ओवर में श्रेयस अय्यर (6 गेंदों पर 6 रन) कैच आउट हुए और इस बार भी कैच करने वाले कार्तिक ही थे। अगले विकेट के लिए कोलकाता को लम्बा इंतजार करना पड़ा और ऋषभ पंत 17.1 ओवर में कैच आउट हुए। हालांकि तब तक टीम का स्कोर 162 पर पहुंच गया था। पंत के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे कॉलिन इनग्राम (6 गेंदों पर 14 रन) ने शिखर धवन (63 गेंदों पर 97 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की और नाबाद वापस लौटे। हालांकि इस दौरान धवन महज 3 रनों के कारण शतक लगाने चूक गए।

PunjabKesari

कोलकाता के गेंदबाजों में से प्रसिद्ध कृष्णा (25 रन), आंद्रे रसेल (29 रन) और नितीश राणा (12 रन) एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए जबकि कोई अन्य खिलाड़ी विकेट नहीं ले पाया। लोकी फर्ग्यूसन ने 37 रन, कुलदीप यादव ने 28 रन, पीयूष चावला ने 35 रन, कार्लोस ब्राथवेट ने 13 रन दिए।

PunjabKesari

प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स : जोई डेनली, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर और कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, केमो पॉल, कगीस रबाडा, इशांत शर्मा