Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज किरण मोरे का कहना है कि जब टीम इंडिया 1989 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। तब मैंने पाक टीम के बल्लेबाज सलीम मलिक की बल्लेबाजी करते समय जमकर स्लेजिंग की थी। जिसके बाद बह मुझे मारे के लिए मेरे तरफ चल पड़े थे।

PunjabKesari
दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान मोरे ने कहा, 'जब भी भारत-पाकिस्तान सीरीज होती है, स्लेजिंग होती ही है। जब हम 1989 में पाकिस्तान गए थे, मैंने सलीम मलिक को कराची टेस्ट में स्लेज किया था और वो बैट से मुझे मारने आ गए थे। मैंने उन्हें पंजाबी में एक बहुत खराब शब्द कहा था, पंजाबी ऐसी भाषा थी, जो हम लोगों के लिए कॉमन थी। दरअसल वो काफी मजेदार किस्सा था। मुझे लगता है कि उस समय माइक्रोफोन्स होने चाहिए थे, यह सबके लिए काफी मजेदार हो जाता।' 

PunjabKesari
किरण ने आगे कहा, 'लाहौर में टेस्ट मैच खेला जा रहा था, जो जावेद मियांदाद का 100वां टेस्ट मैच था। मनिंदर सिंह गेंदबाजी कर रहे थे, और वो बल्लेबाजी के लिए आए थे। तीसरा या चौथा ओवर था, उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि क्यों अपील कर रहे हो तुम, यह मेरा 100वां टेस्ट मैच है, मैं सेंचुरी मारूंगा और घर लौटूंगा।' 

PunjabKesari