Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की पीठ में जकड़न के कारण आगे के मैचों में उनके खेलने पर संशय बन गया है। किंग्स इलेवन के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इस बात की जानकारी दी है। अश्विन ने कहा कि गेल की पीठ में दर्द है और हमें देखना होगा कि वह कैसा है।

अश्विन के साथ ही किंग्स इलेवन के कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी गेल की पीठ में दर्द की बात कही और चोट के आकलन की भी बात की है। श्रीराम ने कहा, 'उन्होंने पीठ में जकड़न महसूस होने की बात कही है। हमें उन पर निगरानी रखने की जरूरत है।' गेल के अलावा किंग्स इलेवन के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत भी चोट से परेशान है।

मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अंकित ने सबसे ज्यादा 52 रन दिए और मात्र एक विकेट झटका। गौर हो कि कल पंजाब ने मुंबई के साथ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 197 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई ने 7 विकेट गंवाकर 198 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।