Sports

जालन्धर : भारत और इंगलैंड के बीच एजबस्टन में चल रहे पहले टैस्ट के दौरान जब अश्विन भारतीय पारी का 21वां ओवर फेंक रहे थे, तो स्टेडियम में बैठे लोगों को यकायक ध्यान आगे-पीछे सिक्योरिटी लेकर चल रहे एक शख्स की ओर गया। इस शख्स ने उत्तर कोरिया के नेता किम योंग का मुखौटा पहना हुआ था। मजे की बात यह थी कि उसने हाथ में परमाणु बम का खिलौना भी पकड़ हुआ था। सिक्योरिटी ने आनन-फानन में उक्त व्यक्ति को वहां से हटवाया।  इस दौरान कुछ क्षणों के लिए मैच भी रुका।
जब कार्तिक के इशारे से कंफ्यूज हो गए अंपायर
मैच में जब यह घटनाक्रम हुआ उसे ऐन वक्त पहले ही भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मैदानी अंपायर को कंफ्यूज कर दिया। हुआ यूं कि अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। तभी कोहली ने जॉनी बैयरस्टो के लिए शॉर्ट मिड विकेट पर एक खिलाड़ी तैनात कर दिया। उसने जरूरत अनुसार लैग गार्ड और हेल्मेट पहना था। तो वहीं, कार्तिक भी पवेलियन की ओर हेल्मेट लाने के लिए इशारा करते दिखे। इधर, मैदानी अंपायर को लगा कि कार्तिक कोहली से हेल्मेट मांग रहे हैं। उन्होंने कार्तिक से इस बाबत पूछा तो कार्तिक बोले- मैं तो बाहर से हेल्मेट मंगवा रहा था। अंपायर बोले- तो फिर आप उन्हें (कोहली को) इशारे क्यों कर रहे हो। कार्तिक ने फौरन स्पष्टीकरण देकर बात खत्म की।