Sports

जालन्धर : मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चौथा खिताब जीताने में किरोन पोलार्ड की भी भूमिका रही। खिताब जीतने के बाद खुद पोलार्ड ने कहा कि बेशक, ये ऐसे खेल हैं जिनमें हमें प्रदर्शन करने की आवश्यकता होती है, ये ऐसे खेल हैं जिन्हें लोग याद रखते हैं। फाइनल में हमेशा से पहले रन बनाना अच्छा होता है। पीछा करने वाली टीम हमेशा दबाव में होती है। इस चीज का हमें फायदा मिला। चेन्नई की शुरुआत चाहे अच्छी थी लेकिन हम अहम मौकों पर विकेट झटकने में सफल रहे। जिससे हमें जीत नसीब हुई। 

पोलार्ड ने कहा- बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। फिर लसिथ ने वह काम किया जो वह कर सकते हैं। 2017 में, जब हम उस गेम (आरपीएस के खिलाफ फाइनल में) को देखते हैं, तो हमने ज्यादा रन नहीं बना थे। यह मैच भी अंतिम ओवर तक गया था। सीजन में हमने अच्छा क्रिकेट खेला। हमने खुद पर दबाव नहीं बनने दिया। इसी कारण हम टूर्नामेंट के अंत में चैंपियन बन पाए।