लिन डैन और ली चोंग वेई के दबदबे के दिन पूरे हुए: श्रीकांत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Oct, 2017 04:53 PM

kidambi srikanth fires warning shots at lin dan  lee chong wei

पांच महीने में चार सुपर सीरीज खिताब जीतकर बेहतरीन फार्म में चल रहे भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने आज कहा कि लिन डैन या ली चोंग वेई के दबदबे के दिन पूरे हो गए हैं और टूर्नामेंट किसी खिलाड़ी की जीत की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। एक...

हैदराबादः पांच महीने में चार सुपर सीरीज खिताब जीतकर बेहतरीन फार्म में चल रहे भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने आज कहा कि लिन डैन या ली चोंग वेई के दबदबे के दिन पूरे हो गए हैं और टूर्नामेंट किसी खिलाड़ी की जीत की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। एक कैलेंडर वर्ष में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे पुरुष एकल खिलाड़ी बने श्रीकांत ने कहा कि आजकल उनके सहित कई खिलाड़ी शीर्ष टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखते हैं।  

लिन का बैडमिंटन में रहा दबदबा 
श्रीकांत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लंबे समय तक (मलेशिया के) ली चोंग वेई और (चीन के) लिन डैन का बैडमिंटन में दबदबा रहा। लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं, विक्टर (एक्सेलसन) और यहां तक कि अन्य भारतीय भी टूर्नामेंट जीत रहे हैं। अब मुकाबला चौतरफा हो गया है और यह हमेशा खेल के लिए अच्छा होता है जब इतने सारे चैंपियन होते हैं।’’  हाल में डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में जीत के बाद आज यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में श्रीकांत को सम्मानित किया गया। उन्होंने जून में इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन जबकि इस महीने डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन के खिताब जीते।   

कोई उन्हें हल्के में नहीं ले सकता
श्रीकांत ने कहा, ‘‘आजकल कई खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहे हैं और किसी भी दिन कोई भी किसी को भी हरा सकता है। इसलिए किसी के भी खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है।’’ यह पूछने पर कि क्या लिन डैन और ली चोंग वेई अपने करियर के अंतिम चरण के करीब हैं, श्रीकांत ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि यह उनका अंत है। वे शीर्ष स्तर पर खेले और उनके पास वापसी करने के लिए जरूरी अनुभव है। कोई उन्हें हल्के में नहीं ले सकता। लिन डैन विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था। उनके सामना करना आसान नहीं है लेकिन हमें अपने ऊपर विश्वास रखना होगा कि हम उनका सामना कर सकते हैं।’’ श्रीकांत से जब यह पूछा गया कि अगर वह आगामी चीन ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसे ही है। अगर आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करें तो रैंकिंग बेहतर होती है और मैं रैंकिंग के पीछे नहीं भागना चाहता। मैं टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!