Sports

गोल्ड कोस्ट : कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत की खुशबीर कौर एथलेटिक्स मुकाबलों में महिलाओं की 20 किमी पैदल स्पर्धा में मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गईं। खुशबीर ने एक घंटे 39 मिनट 21 सेकंड का समय लेकर चौथा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय एथलीट सौम्य बेबी अयोग्य करार दी गईं। पुरुष 20 किमी पैदल स्पर्धा में मनीष सिंह एक घंटे 22 मिनट 22 सेकंड का समय लेकर छठे और इरफान थोडी एक घंटे 27 मिनट 34 सेकंड का समय लेकर 13 वें नंबर पर रहे। 

पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में तेजिंदर पाल सिंह ने 19.10 मीटर की थ्रो के साथ अपने पूल में छठा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

तैराकी: साजन प्रकाश ने 100 मीटर बटरफ्लाई के सेमीफाइनल में 54.12 सेकंड का समय निकालकर 5वां स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

साइक्लिंग : देबोराह महिला किरिन के पहले राउंड रेपचेज में चौथे स्थान पर रहीं और अगले राउंड में नहीं पहुंच पाईं। एलीना रेजी की भी यही स्थिति रही। 1000 मीटर टाइम ट्रायल में साहिल कुमार, रंजीत सिंह, सनराज सनंदराज को क्रमश: 20वां, 21वां और 22वां स्थान मिला। 

बास्केटबॉल: महिला टीम को न्यूजीलैंड को हाथों 55-90 से और पुरुष टीम को स्कॉट््लैंड के हाथों 81-96 से हार का सामना करना पड़ा।