Sports

धर्मशालाः दिल्ली को चार मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के बाद केरल के हाथों विजय हजारे ट्राफी ग्रुप बी मैच में मंगलवार को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। मैदान गीला होने के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 42-42 कर दी गई। दिल्ली ने 39.3 ओवर में 177 रन बनाए जबकि केरल ने 35.4 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। दिल्ली की पांच मैचों में यह पहली हार है जबकि केरल की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। केरल अब 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। दिल्ली का इस हार के बावजूद 16 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार है। दिल्ली की पारी में ध्रुव शौरी ने 0 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली को चार विकेट पर 56 रन की नाजुक स्थिति से उबारकर 177 रन तक पहुंचाया।

फार्म में चल रहे उनमुक्त चंद इस बार 15 रन बनाकर आउट हुए। हितेन दलाल नौ, क्षितिज शर्मा छह, रिषभ पंत छह और मनन शर्मा दो रन ही बना सके जबकि पवन नेगी का खाता भी नहीं खुला। मिङ्क्षलद कुमार ने 25 और कप्तान प्रदीप सांगवान ने भी 25 रन बनाए। एमडी निधिश ने 41 रन पर चार विकेट लिए। केरल ने कप्तान सचिन बेबी (52) के शानदार अर्धशतक और विष्णु विनोद (21), जलज सक्सेना (26), संजू सैमसन (2) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (नाबाद 21) की उपयोगी पारियों से आठ विकेट गवांकर मैच जीत लिया। नवदीप सैनी ने 39 रन पर चार विकेट और कुलवंत खेजरोलिया ने 27 रन पर तीन विकेट लिए। लेकिन वे केरल को जीतने से नहीं रोक पाए। 

कर्नाटक की जीत में मयंक और नायर ने ठोके शतक 
ओपनरों मयंक अग्रवाल (102) और करूण नायर (100) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 190 रन की ओपङ्क्षनग साझेदारी की बदौलत कर्नाटक ने ओड़शिा को विजय हजारे ट्राफी ग्रुप ए मैच में मंगलवार को 133 रन के बड़े अंतर से पीट दिया। कर्नाटक ने छह विकेट पर 353 रन की विशाल स्कोर बनाया और ओड़शिा को 41 ओवर में 220 रन पर लुढ़का दिया। ओड़शिा के ओपनरों राजेश धूपर (53) और अनुराग सारंगी (58) ने अर्धशतक बनाए। कर्नाटक की तरफ से जगदीश सुचित ने 34 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। कर्नाटक की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर आ गया है। दूसरी तरफ़ ओड़शिा को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

हुड्डा और देवधर के शतकों से बड़ौदा 192 रन से जीता
कप्तान दीपक हुड्डा (161) और ओपनर केदार देवधर (111) के शानदार शतकों की बदौलत बड़ौदा ने रेलवे को विजय हजारे ट्राफी ग्रुप ए मैच में मंगलवार को 192 रन के बड़े अंतर से पीट दिया। बड़ौदा ने सात विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर रेलवे को 37 ओवर में 165 रन पर ढेर कर दिया। बड़ौदा के लिए हुड्डा ने 124 गेंदों पर 161 रन में 12 चौके और नौ छक्के लगाए जबकि देवधर ने 113 गेंदों पर 111 रन में 14 चौके और तीन छक्के उड़ाए। बड़ौदा की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि रेलवे की इतने ही मैचों में दूसरी हार है। रेलवे के लिए अरिंदम घोष ने 2 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 6 रन बनाए। बड़ौदा के लिए अतीत सेठ और रिषि एथोर ने दो-दो विकेट लिए।