Sports

मुंबईः भारतीय आल राउंडर केदार जाधव ने कहा कि वह दो से तीन हफ्ते के समय में खेलना शुरू कर देंगे। आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के बाद जाधव को सर्जरी करानी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस साल के आईपीएल के शुरूआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेलते हुए जाधव को सात अप्रैल को चोट लग गयी थी जिससे वह लीग से भी बाहर हो गए। 

इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में सर्जरी कराई। जाधव ने आज यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘रिहैबैलिटेशन अच्छा चल रहा है। दो से तीन हफ्तों के बाद मैं फिट हो जाऊंगा और खेलना शुरू कर दूंगा। अब मुझे बल्लेबाजी की अनुमति मिल गयी है लेकिन बारिश के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं। दो हफ्तों में मैं खेलना शुरू कर दूंगा।’’

महाराष्ट्र के इस 33 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद से जल्दी उबर रहा हूं , इसलिए मैं खुश हूं।’’ जाधव के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 40 वनडे मैचों में 798 रन बनाए हैं, जबकि 65 आईपीएल मैचों में 24.13 की एवरेज से 917 रन बनाए।