Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) फीडे महिला स्पीड शतरंज ग्रां प्री के तीसरे चरण का खिताब रूस की लागनों काटेरयना नें विश्व नंबर 1 चीन की हाउ ईफ़ान को एक बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले मे भाग्य का साथ लेकर जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच कांटे का संघर्ष देखने को मिला । सबसे पहले दोनों के बीच 5+1 मिनट के तीन मुक़ाबले खेले गए जिसमें लागनों नें 3-0 से बढ़त हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की । इसके बाद हुए चार 3+1 के मुक़ाबले ड्रॉ रहे और स्कोर 5-2 से साफ तौर पर लागनों के पक्ष मे था पर इसके बाद शुरू हुआ असली खेल जब 1+1 के तीन बुलेट मुकाबलों मे लगातार जीत दर्ज करते हुए हाउ ईफ़ान नें अविश्वसनीय वापसी की और स्कोर 5-5 कर दिया अब परिणाम निकालने के लिए दो टाईब्रेक खेले गए और उसमें भी पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा और और स्कोर 5.5-5.5 हो गया ।

PunjabKesari

अंतिम मुक़ाबले मे हाउ ईफ़ान नें बेहद मजबूत स्थिति हासिल कर ली और साफ जीत की तरफ बढ़ रही थी तभी उनसे एक भारी गलती हुई जो शायद कंप्यूटर पर गलत क्लिक की वजह से हुई और लागनों नें  उनका हाथी मारते हुए खिताब जीत लिया । इस जीत से लागनों को कुल 12 ग्रां प्री अंक मिले और अब वह रूस की गुनिना वालेटीना के साथ 20 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर है जबकि पहले स्थान पर 22 अंको के साथ उक्रेन की अन्ना उशेनिना है । आपको बता दे की इसके बाद एक और ग्रां प्री होगी और उसके बाद सबसे ज्यादा अंक वाले दो खिलाड़ी सुपर फ़ाइनल खेलेंगे ।